बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Corona Updates Bihar – पिछले 24 घंटे में 84 मरीज़ों की मौत, सामने आए 13 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित

औसतन 3 लोग प्रति घण्टे कारोना संक्रमण के गई रहे है शिकार,

544

पटना Live डेस्क।  बिहार में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। बीते बुधवार को 84 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई है। औसतन प्रदेश में हर घंटे 3 लोगों को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में भी कोई कमी नजर नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटे में बिहार में 13 हजार 374 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बढ़ते मामलों के कारण रिकवरी रेट भी तेजी से नीचे आ रहा है। अब बिहार का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत पहुंच गया है। बीते बुधवार को 1 लाख 03 हजार 895 लोगों की जांच कराई गई है।

बिहार में अब तक कोरोना के चलते अबतक 2391 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 4 लाख 41 हजार 375 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 3 लाख 40 हजार 236 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। बुधवार को नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 98 हजार 747 हो गई है।

बिहार में 24 घंटे में कुल 13374 नए मामले आए हैं इसमें पटना में सबसे अधिक 2207 नए मामले आए हैं। गया में 1133, अररिया में 120, अरवल में 179, औरंगाबाद में 597, बांका में 119, बेगूसराय में 764, भागलपुर में 454, भोजपुर में 81, बक्सर में 213, दरभंगा में 140, पूर्वी चंपारण में 218, गोपालगंज में 166, जमुई में 129, जहानाबाद में 168, कैमूर में 190, कटिहार में 278, खगड़िया में 191, किशनगंज 83, लखीसराय में 104 संक्रमित पाए गए हैं।

इसके अलावा मधेपुरा में 226, मधुबनी में 272, मुंगेर में 272, मुजफ्फरपुर में 490, नालंदा में 423, नवादा में 209, पूर्णिया में 548, रोहतास में 349, सहरसा में 154, समस्तीपुर में 401, सारण में 589, शेखपुरा में 100, शिवहर में 89, सीतामढ़ी में 131, सीवान में 348, सुपौल में 427, वैशाली में 220 और पश्चिमी चंपारण में कुल 547 लोग संक्रमित मिले हैं। बिहार के अलग अलग जिलों में विभिन्न क्षेत्रों से आए 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Comments are closed.