बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – बिहार कैडर के 1985 बैच के IPS कुमार राज़ेश चंद्रा को बनाया गया SSB(सशस्त्र सीमा बल) का महानिदेशक नियुक्त किया गया

899

पटना Live डेस्क। बिहार कैडर के1985 बैच के आईपीएस कुमार राजेश चंद्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुमार राजेश चंद्रा ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी (BCAS) के महानिदेशक पद पर तैनात थे। राजेश चंद्रा का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2021 को सेवानिवृत्त होंगे।
हालांकि, आदेश में कहा गया है कि अगले आदेश तक या सेवानिवृत्त होने तक वह एसएसबी के महानिदेशक पद पर बने रहेंगे।

कौन हैं कुमार राजेश चंद्रा?

कुमार राजेश चंद्रा 1985 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। वह पटना सिटी में एएसपी भी रह चुके हैं। औरंगाबाद, सीवान, गोपालगंज, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, बोकारो, चतरा, धनबाद में पुलिस कप्तान रहने के साथ-साथ भागलपुर के पूर्वी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक रह चुके हैं। बिहार में स्पेशल ब्रांच के एसपी के रूप में कार्य करने से लेकर वह राज्यपाल के एडीसी भी रह चुके हैं।

Comments are closed.