बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार के छात्रों के लिए खुशखबरी, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी.

233

पटना Live डेस्क। बिहार बोर्ड ने वैसे छात्रों को पुनः एक और मौका दिया जो किसी वजह से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने में चुक गये है।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आंनद किशोर ने गुरुवार को बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के लिए छूटे हुए छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरने हेतु दिनांक 22 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि परीक्षा शुल्क दिनांक 27 दिसम्बर तक जमा किया जा सकता है। चूंकि, परीक्षा फॉर्म भरने से छूटे हुए छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम है। इसलिए परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कैश में ही जमा किया जा सकता है।
सूबे में इंटर का फॉर्म भरने के लिए 600 वसुधा सुविधा केंद्र का चयन किया गया है।वसुधा केंद्रों पर आवेदन करने के लिए विद्यालय प्रधान को किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा।इस बार 7 लाख 68 हजार छात्रों ने इंटर परीक्षा का रजिस्ट्रेशन कराया है।जो स्टूडेंट फॉर्म में मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालेंगे उन्हें समय-समय पर परीक्षा संबंधी जानकारी एसएमएस व ई-मेल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

 

Comments are closed.