बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे घोषित, 50.12% परीक्षार्थियों को मिली सफलता

189

पटना Live डेस्क।  बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज 22 जून,2017 ठीक 1 बजे दिन में मैट्रिक रिजल्ट जारी किया। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन भी उस वक़्त वहीं मौजूद थे। ठीक इस अनाउंसमेंट के बाद बिहार बोर्ड के हर वेबसाइट्स पर मैट्रिक का रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। मालुम हो कि मैट्रिक के पहले टॉपर को 100000 रुपये, दूसरे टॉपर को 75000 रुपये तथा तीसरे टॉपर को 50000 रुपये कैश देने का एलान किया गया है। इस साल मैट्रिक परीक्षा में 13.91 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में स्थान बना में सक्षम हुए। वहीं 26.88 % स्टूडेंट्स को  द्वितीय श्रेणी में और 9.32% स्टूडेंट्स को तृतीय श्रेणी में स्थान मिला।

टॉपर का हुआ चयन :

1. प्रेम कुमार गोबिंद प्राप्त किये 93 % मार्क्स यानी कुल 465 अंक।
2. भाभ्या कुमारी को मिले 464 अंक।

इन वेबसाइट्स पर परीक्षा​र्थी एवं अभिभावक रिजल्ट देख सकते है :
1. www.biharboard.org.in  

2. www.srsec.bsebbihar.com  

3. www.biharboard.ac.in  

बता दें कि इस साल 17 लाख 23 हजार 911 स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड से मैट्रिक का परीक्षा दिया था और उसमे से तक़रीबन 50.12 % कैंडिडेट्स परीक्षा में सफल रहें है। रिजल्ट के जारी करने से पहले टॉप दस परीक्षार्थियों को बोर्ड ऑफिस बुला कर उनका फीजिकल वेरिफिकेशन पूरा कर लिया गया है और इस बार रिजल्ट के ऊपर कोई विवाद उत्पन्न न हो, इस ओर काफी सावधानी बरती गयी है। यही वजह है कि इस बार लेट से रिजल्ट की घोषणा हुई। साथ ही इस बार नया रूल मान्य हुआ जिसके तहत इस साल एक विषय में फेल होने वाले बच्चों को आठ अंक तक का ग्रेस व दो विषयों में फेल होनेवाले स्टूडेंट्स को चार ग्रेस दिया गया है।

 

Comments are closed.