बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – (वीडियो) पटना ब्लाष्ट का सच, जानिए क्या थी विस्फोट की असल वजह

375

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में सोमवार की सुबह हुए ब्लास्ट को लेकर पटना पुलिस ने ब्लास्ट की वजहों का खुलासा कर दिया है। पटना के गांधी मैदान के सालिमपुर अहरा के गली नंबर 1 में ब्लास्ट को लेकर पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट पेश कर दी है।

गैस रिसाव से हुआ ब्लास्ट

पटना Live डेस्क। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान के सालिमपुर अहरा के गली नंबर 1 में हुए ब्लास्ट को लेकर पुलिस ने बताया कि इस ब्लास्ट के पीछे गैस रिसाव वजह है।पुलिस का कहना है कि एफएसएल और एटीएस की जांच के बाद यह साफ हो गया है कि यह कोई बम ब्लास्ट नहीं था, जबकि गैस रिसाव होने की वजह से ब्लास्ट हुआ था।

यही नहीं पुलिस ने पीएमसीएच के डॉक्टरों के बयान को भी कोट करते हुए कहा कि डॉक्टरों का भी मानना है कि जो लोग जख्मी हैं वो उन्हें देखकर यह नहीं लगता कि ये एक्प्लोसिव विस्फोट की वजह से जख्मी हुए हैं।

ब्लास्ट में 7 लोग हुए घायल

पुलिस के मुताबिक इस ब्लास्ट में 7 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि 4 लोगों को इलाज के बाद वापस भेज दिया गया है जबकि 3 लोग अभी भर्ती हैं.

 

Comments are closed.