बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BIG BREAKING: हाजीपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 12 लाख की लूट

777

पटना Live डेस्क। बड़ी खबर वैशाली के हाजीपुर से आ रही है। जहां अपराधियों ने 12 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पैसै लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत मचा दिया। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गयी है। मामले की जांच करने में जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मी पैसा जमा कराने बैंक जा रहा था। 12 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर कर्मचारी जैसे ही पेट्रोल पंप से निकला उसका बाइक सवार अपराधी पीछा करने लगे। जैसे ही पेट्रोलपंप कर्मी का लालगंज थाना क्षेत्र के महावीर चौक के पास पहुंचा तो अपराधी रूपयों से भरा बैग उससे छीनने लगे। जिसका कर्मचारी ने पूरजोर विरोध किया।इसपर अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।
फायरिंग होता देख कर्मचारी ने डरकर बैग को छोड़ दिया, जिसे लेकर बाइक सवाल अपराधी बड़े ही आराम से फरार हो गए। हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के महावीर चौक के पास की घटना है। जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी, आनन फानन में मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंच गए। आसपास के इलाके के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
उधर अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिले की नाकाबंदी कर दी गयी है। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों के सुराग पता लगाने में जुट गयी है। बता दें कि पिछले महीने ही हाजीपुर में अबतक की सबसे बड़ी बैंक लूट हुई थी। हथियार के बल पर अपराधियों ने करीब 1 करोड़ 19 लाख लूटकर फरार हो गए थे। हालांकि बैंक लूट कांड में शामिल सभी अपराधी पकड़े गए, और लूट की अधिकतर राशि भी बरामद हो गयी है। लेकिन एकबार फिर अपराधियों ने 12 लाख लूटकर पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है।

Comments are closed.