बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सृजन घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, भागलपुर की पूर्व ADM की संपत्ति जब्त

208

पटना Live डेस्क। ईडी ने बहुचर्चित सृजन घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने भागलपुर की तत्कालीन अपर जिला दंडाधिकारी जयश्री ठाकुर और उनके परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में 6।84 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की।


ईडी की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि पूर्व एडीएम जयश्री ठाकुर के 15 प्लॉट, 1।53 करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट, 42 बैंक खातों में जमा 5,05,02,511 रुपये की राशि और ठाकुर व उनके परिवार के सदस्यों की 26,00,123।39 रुपये के 12 अलग-अलग बीमा पॉलिसी को कुर्क करते हुए धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है।
दरअसल, ईडी द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार 12 जनवरी 1987 से 2013 की अवधि में पूर्व एडीएम जयश्री ठाकुर ने विभिन्न पदों पर तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के माध्यम से रुपए की संपत्ति अर्जित की है। जयश्री ठाकुर के अलावा उनके पति राजेश कुमार चौधरी, बेटे ऋषिकेश चौधरी और बेटी राजश्री चौधरी के नाम पर धन अर्जन किया गया था।

Comments are closed.