बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बगहा में बड़ा हादसा, नदी में पलटी नाव,30 लोग डूबे

354

पटना Live डेस्क। बड़ी खबर पश्चिमी चंपारण के बगहा से आ रही है। जहां के दीनदयाल नगर पर दियारा जाने के क्रम में एक नाव डूब गई। जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नाव सवार सभी लोग गंडक पार करके दियारा में खेती-बाड़ी करने के लिए जा रहे थे। हादसे में 30 लोग डूब गए थे जिसमें से 26 को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। चार अब भी लापता हैं। एसडीएम ने एनडीआरएफ की टीम बुलाई और तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव पर सवार 25 से 30 सुबह तकरीबन 8:30 बजे गंडक पार करके दियारा में खेती बाड़ी को जा रहे थे। जैसे ही बगहा से दियारा जाने के लिए नाव खुली, नदी के बीच नाव पहुंच गई और देखते ही देखते नदी के भंवर में फंसकर नाव पलट गई। इस घटना में नाव पर सवार 30 लोग नदी में डूब गए। प्रत्यक्षदर्शी भीम साह ने बताया कि नाव नदी के भंवर में फंस गई। जिसके बाद नदी में नाव डूब गई।

बगहा में बड़ा हादसा, नाव सवार 30 लोग डूबे, अब तक 26 को किया रेस्क्यू, चार लापता
नाव डूबने के साथ ही घाटों पर तैनात अन्य नाव चालकों ने नदी में उतर कर लोगों की तलाश शुरू कर दी है। इधर घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन के लोग पहुंचकर लोगों की तलाश कर रहे हैं। इस दौरान गोताखोरों ने कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। नदी की धार तेज होने के कारण लोगों को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हो रही है।
पश्चिमी चंपारण के बगहा के दीनदयाल नगर पर दियारा जाने के क्रम में एक नाव डूब गई। जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नाव सवार सभी लोग गंडक पार करके दियारा में खेती-बाड़ी करने के लिए जा रहे थे। हादसे में 30 लोग डूब गए थे जिसमें से 26 को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। चार अब भी लापता हैं। एसडीएम ने एनडीआरएफ की टीम बुलाई है। यह अभी नही पहुंची है।
जानकारी के अनुसार नाव पर सवार लोग गंडक पार करके दियारा में खेती बाड़ी को जा रहे थे। जैसे ही बगहा से दियारा जाने के लिए नाव खुली, नदी के बीच नाव पहुंच गई और देखते ही देखते नदी के भंवर में फंसकर नाव पलट गई। इस घटना में नाव पर सवार 30 लोग नदी में डूब गए। नाव डूबने के साथ ही घाटों पर तैनात अन्य नाव चालकों ने नदी में उतर कर लोगों की तलाश शुरू कर दी है। इधर घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन के लोग पहुंचकर लोगों की तलाश कर रहे हैं। इस दौरान गोताखोरों ने 5 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। नदी की धार तेज होने के कारण लोगों को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हो रही है।

Comments are closed.