बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पूर्वी चंपारण: फर्जी शिक्षक बहाली मामले में बीईओ गिरफ्तार,मुखिया सहित दूसरे आरोपियों की तलाश में पुलिस

178

पटना Live डेस्क.  पटना हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पूर्वी चंपारण में शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा करने के आरोपी संग्रामपुर प्रखंड के तत्कालीन बीईओ परमानंद को बक्सर के चौसा प्रखंड से गिरफ्तार किया गया…

दरअसल संग्रामपुर प्रंखंड के बरियरिया टोला राजपुर पंचायत में वर्ष 2008 से 2010 में हुए पंचायत शिक्षक नियोजन में जमकर धांधली हुई थी, जिसमें स्थानीय मुखिया के साथ मिलीभगत कर तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार ने फर्जी प्रमाणपत्रधारी शिक्षकों का नियोजन कर लिया. स्थानीय मुखिया ने सारे नियम कानून को ताक पर रखकर अपनी पत्नी,दो भाई सहित अपने 6 सगे संबंधियों का नियोजन स्कूलों में कर दिया.

मामले का खुलासा तब हुआ जब आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह ने नियोजित शिक्षकों की जानकारी उनके प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ मांगी. राजेंद्र सिंह ने इस संबंध में पर्याप्त साक्ष्य के साथ कोर्ट में फर्जी बहाली को लेकर शिकायत दर्ज कराई.

इस फर्जीवाड़े में तत्कालीन मुखिया,समिति सदस्य ,पंचायत सचिव ,बीईओ सहित 6 शिक्षकों पर मामला दर्ज किया गया लेकिन पुलिस के शिथिलता के कारण कारवाई में बिलंब होने पर आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. इस मामले में हाईकोर्ट के संज्ञान लेने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर को आरोपित किए गए तात्कालीन बीईओ को गिरफ्तार करने का सख्त आदेश दिया.

वर्तमान में बक्सर जिला के चौसा प्रखंड में पदस्थापित बीईओ परमानंद कुमार को गिरफ्तार कर ले आई. वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है…

Comments are closed.