बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News(वीडियो)SP रूरल के नेतृत्व रिटायर्ड बैंककर्मी हत्याकांड का महज 72 घण्टे में पर्दाफाश,शूटर हथियार महिला समेत सभी गिरफ्तार

ग्रामीण एसपी ने पुरा किया वायदा महज 3 दिनों में फोरलेन हत्याकांड का किया पर्दाफाश सभी आरोपी गिरफ्तार, दामाद ने रची थी साज़िश, फतुहा थानाध्यक्ष की सराहनीय भूमिका

930

पटना Live डेस्क। बीते शनिवार को पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ स्थित फोरलेन (Four lane) पर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने कार सवार एक रिटायर्ड बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी। उक्त कांड को अंजाम देने के क्रम में विरोध करने पर अपराधियों ने उनके ड्राइवर को भी गोली मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जो अब भी इलाजरत है। मामला संज्ञान में आते ही ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच जुट गए है पुर जोर ढंग से ये वायदा किया था कि कांड का जल्द से जल्द उद्भेदन करेंगे।

अपने वायदे के अनुरूप ग्रामीण एसपी और उनकी टीम ने महज 3 दिनों के अंदर न केवल इस लोमहर्षक हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है बल्कि कांड में शामिल महिला समेत शूटर को मय हथियार साज़िश में शामिल सभी को धरदबोचा है।कांड के उद्भेदन के बाबत आईपीएस ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र बताया कि फतुहा फोरलेन पर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी के हत्या मामले में शूटर सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।दरअसल सेवानिवृत्त बैंक कर्मी शैलेंद्र कुमार की हत्या बीते 5 जून को अपराधियों ने फतुहा फोरलेन पर बीच सड़क पर गोली मारकर कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कर्रवाई करते हए घटना में संलिप्त शूटर सहित सभी साजिशकर्ताओं व आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में बताते हुए ग्रामीण एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता शैलेश कुमार का दामाद ही निकला, जो अपने ससुर की हत्या में संलिप्त था। आरोपी दामाद ने ससुर को फर्जी जमीन दिखाकर 50 लाख रूपये की उगाही कर ली थी।ससुर द्वारा जमीन के कागजात मांगे जाने पर टाल मटोल कर रहा था। पुलिस के अनुसंधान में दामाद की भूमिका संदिग्ध दिखी। जिसके बाद जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा महज 3 दिनों में ही कर दिया।साथ ही पकड़े गए अपराधियों के पास से हत्या के दौरान इस्तेमाल किये गए मोटरसाइकल, स्कूटी, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए है। पूछताछ में अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है।साथ ही शूटर अमर कुमार ने हत्या के कारणों का खुलासा भी कर दिया है।

Comments are closed.