बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

गुवाहाटी T20: अति आत्मविश्वास ने डूबायी भारतीय टीम की लुटिया..तेज गेंदबाज बेहरेनडोर्फ के आगे बल्लेबाज पस्त..

221

पटना Live डेस्क. अति आत्मविश्वास में डूबी भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी टी20 मैच में भारत को करारी शिकस्त दी…और सोलहवें ओवर में ही मैच जीत लिया…कंगारुओं ने भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी…पहले खराब बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में स्पिनरों के फेल होने के चलते भारतीय टीम का करारी हार का मुंह देखना पड़ा…. मेहमान टीम की  इस जीत के बाद टी20 सीरीज का हैदराबाद में होने वाला तीसरा मैच निर्णायक बन गया है. इसमें जीत हासिल करने वाली टीम का ही सीरीज पर कब्‍जा होगा. जेसन बेहरेनडोर्फ की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को 20 ओवर में 118 रन पर आउट कर दिया.बेहरेनडोर्फ ने 21 रन देकर चार विकेट लिए और भारतीय बल्‍लेबाजी की कमर तोड़ दी. मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली भारतीय बल्लेबाजों के पास बेहरेनडोर्फ की गेंदों का कोई जवाब नहीं था… जवाब में खेलते हुए कंगारू टीम ने कप्‍तान डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच के विकेट जल्‍द गंवा दिए. लेकिन इसके बाद मोइसेस हेनरिक्‍स और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने जबर्दस्‍त बल्‍लेबाजी करते हुए 15.3ओवर में ही टीम को जीत तक पहुंचा दिया.

हेनरिक्‍स 62 और हेड  48 रन बनाकर नाबाद रहे. तीन मैचों की टी20 सीरीज में अब दोनों टीमों 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं. जेसन बेहरेनडोर्फ और मोइसेस हेनरिक्‍स ऑस्‍ट्रेलिया जीत के हीरो साबित हुए. भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने फेंका जिसमें पांच रन बने. पारी के दूसरे ओवर में बुमराह भारतीय टीम के लिए सफलता लेकर आए जब उन्‍होंने वॉर्नर (2)को कोहली के हाथों कैच करा दिया. मेहमान टीम का दूसरा विकेट एरोन फिंच (8) के रूप में गिरा, जिन्‍हें भुवनेश्‍वर ने कप्‍तान कोहली से कैच कराया. पांच ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर दो विकेट खोकर 25 रन था. पारी के छठे ओवर में हेनरिक्‍स ने बुमराह को छक्‍का लगाकर हाथ खोले. सातवें ओवर में हार्दिक पंड्या को आक्रमण पर उतारा गया. इस ओवर में महज दो रन बने. पारी के आठवें ओवर में कुलदीप यादव को आक्रमण पर लाया गया जिनकी दूसरी ही गेंद पर हेनरिक्‍स ने छक्‍का जमा दिया. यह ओवर काफी महंगा रहा और इसमें 14 रन बने. हार्दिक की ओर से फेंक गए अगले ओवर में भी 11 रन बने. दो विकेट गिरने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम तेजी से लक्ष्‍य की ओर बढ़ती जा रही थी.10वें ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर दो विकेट पर 67 रन था.इसके बाद हेड और हेनरिक्‍स की जोड़ी ने जमकर बल्‍लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में ही टीम को जीत तक पहुंचा दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्‍वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.

Comments are closed.