बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग (Exclusive) – दिनदहाड़े कैश छिनतई का प्रयास, बाइक छोड़ अपराधी हुए फरार

179

पटना Live डेस्क। मुजफ्फरपुर में अपराधियों में खाकी का खौफ़ लगभग समाप्त हो गया है। हालात ये है कि अपराधी जब चाहते है जहां चाहते है कांड को अंजाम देने से नही हिचकिचाते है। इसी कड़ी में शहर के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु में पेट्रोल पंप के पास सरेआम दिनदहाड़े रिटायर्ड बिजली बोर्ड के कर्मी से पैसे छिनने का प्रयास करने लगे। स्थानीय लोगो की एकजुटता और तत्परता से पैसा तो नही छीन पाए पर जान बचाने की हड़बड़ी में अपराधियों अपनी एक बाइक मौके पर छोड़ कर फरार हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस। तफ़्तीश में जानकारी मिली है कि अपराधियों द्वारा छोड़ा गया ब्लैक अपाची पटना नंबर से निबंधित है।

Comments are closed.