बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अशोक चौधरी ने लगाया आरोप..पार्टी में घुस आए हैं गुंडे मवाली की राजनीति करने वाले लोग..मारपीट कांग्रेस का कल्चर नहीं..

196

पटना Live डेस्क. बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बड़ा आरोप लगाया है…सोमवार को पार्टी के सदाकत आश्रम में प्रतिनिधियों के सम्मेलन में हुई मारपीट से दुखी अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में आजकल वैसे तत्व घुस गए हैं..जिनकी राजनीति ही कांग्रेस विरोध से शुरु हुई है..वो गुंडे और मवाली की राजनीति करते रहे हैं…शीर्ष आलाकमान पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बड़े नेता धृतराष्ट्र बने बैठे हैं…पार्टी में क्या चल रहा है उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है..

उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक थी… इसमें अशोक चौधरी के समर्थक माने जाने वाले प्रदेश प्रतिनिधियों को जाने से रोका जा रहा था.. इसपर विवाद खड़ा हो गया.. बात मारपीट तक जा पहुंची.. मारपीट के दौरान घायल एक कांग्रेस नेता जितेंद्र मिश्र ने घटना की एफआइआर भी दर्ज करा दी है..
डॉ. चौधरी ने कहा कि उनके कार्यकाल में 50 फीसद से अधिक जिलों ने शत-प्रतिशत सदस्य बनाए.. आज उनकी अनदेखी की जा रही है.. बाहर के लोगों को प्रतिनिधि बनाया जा रहा है.. चुनाव प्रक्रिया के तहत जो प्रदेश प्रतिनिधि बनाए गए, उनकी सूची नहीं जारी की गई और बैठक बुला ली गई.. बैठक में विधायक और विधान पार्षद तक को प्रवेश करने से रोका जा रहा था..

चौधरी के अनुसार मारपीट कांग्रेस का कल्‍चर नहीं है.. बाहर से घुस आए कुछ लोग पार्टी का कल्‍चर खराब कर रहे हैं.. ऐसे तत्‍वों ने बाहरी गुंडों को बुलाकर प्रदेश कार्यालय में मारपीट कराई.. ये बाहरी गुडों कौन थे, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि ये राजद से आए लोग थे..

 

Comments are closed.