बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कांग्रेस आलाकमान पर कभी जमकर बरसे तो कभी भावुक हुए अशोक चौधरी,कहा-‘मेरा परिवार समर्पित कांग्रेसी,दलित को किया गया अपमानित’

192

पटना Live डेस्क. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए अशोक चौधरी आज मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक हो गए…अपने दर्द को संभालते हुए उन्होंने कहा कि मेरा परिवार शुरु से समर्पित कांग्रेसी रहा है.. लेकिन पद से हटाने की सूचना मुझे मीडिया से मिली… उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सम्मान करता हूं… और पार्टी के लिए आगे भी काम करता रहूंगा…. पार्टी तोड़ने के आरोप पर अशोक चौधरी ने कहा कि इस मामले की जांच की होनी चाहिए… उन्होंने पार्टी पर दलित नेता को अपमानित करने का भी आरोप लगाया…. अशोक चौधरी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने देशभर में कांग्रेस की लुटिया डूबो दी उसे बिहार चलाने की जिम्मेदारी दी गई….

अशोक चौधरी ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी सीपी जोशी पर कांग्रेस आलाकमान को गुमराह करने का आरोप लगाया…. उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे…. किसी व्यक्ति विशेष को बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए मेरे खिलाफ साजिश रची गई….उन्होंने कहा कि मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार बैठा हुआ था.. लेकिन पद से हटाने की जानकारी मुझे मीडिया के जरिए मिली…

Comments are closed.