बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अशोक चौधरी का सीपी जोशी पर तीखा हमला..कहा पार्टी को जेब में रखना चाहते हैं जोशी..कादरी तो सिर्फ मोहरा..

195

पटना Live डेस्क. बिहार प्रेदश कांग्रेस में विवाद थमता नहीं दिख रहा है..सोमवार को राज्य प्रतिनिधियों के सम्मेलन में हुई मारपीट के बाद प्रदेश कांग्रेस की अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गयी है…पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने केंद्रीय नेता और बिहार प्रभारी सी पी जोशी पर खुलकर हमला बोला है..मीडिया से बातचीत के दौरान अशोक चौधरी ने कहा कि सी पी जोशी कांग्रेस को अपनी जेब में रखना चाहते हैं..उन्होंने कहा कि खेत लगाता कोई और है और उसे काटने कोई दूसरा आ जाता है…उन्होंने कहा कि खुद चुनाव हारने वाले मुझे प्रायश्चित करने की बात कह रहे हैं.. अशोक चौधरी ने कहा कि मैं क्यों पार्टी छोड़ूंगा? मैं जल्द पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी से मिलने जाऊंगा और सारी बातें उन्हें बताऊंगा…

उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि सोमवार को ऐसी ही घटना घटेगी.. उन्होंने बताया कि बिहार क्राइसिस के पीछे सीपी जोशी का हाथ है.. और कौकब कादरी सिर्फ मोहरा है.. अशोक चौधरी के साथ कांग्रेस विधायक आनंद शंकर, मुन्ना तिवारी, एमएलसी दिलीप चौधरी, राम चन्द्र भारती और तनवीर हसन मौजूद थे..

कांग्रेस नेता ज्योति पर अशोक चौधरी ने हमला करते हुए कहा कि जिसके आचरण का जांच विधान परिषद कमिटी कर रही है वे मेरे मामले की जांच करेंगी?

 

 

Comments are closed.