बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

67वीं BPSC के लिए आवेदन आज से शुरू, 5 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

357

पटना Live डेस्क। 67वीं बिहार लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इस बार 575 पदों के लिए दिसंबर में पीटी की परीक्षा होगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख 5 नवंबर है। पीटी की परीक्षा 12 दिसंबर को होगी। आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 12 दिसंबर को होने वाली संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी, जिसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। 2 घंटे की परीक्षा में कुल 150 अंक के सवाल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में कुल रिक्तियों के 10 गुना अभ्यर्थियों का चयन होगा।
मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें दो अनिवार्य विषय हैं। इसके अलावा हर अभ्यर्थी को वैकल्पिक विषयों में से एक विकल्प विषय का चयन करना होगा जो 300 अंकों का होगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा 3 घंटे की होगी। आयोग की अधिसूचना के मुताबिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110, बिहार प्रशासनिक सेवा के 88, सहायक योजना पदाधिकारी के 52, राजस्व अधिकारी के 36 और प्रखंड अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के 52 पद हैं। इनके अलावा कई अन्य पदों के लिए भी बहाली हो रही है।

Comments are closed.