बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

एक और घुसखोर चढ़ा निगरानी के हत्थे, दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का लाइब्रेरी सहायक 26 हज़ार संग दबोचा

192

पटना Live डेस्क। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा सुबे में घुसखोर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी कड़ी में निगरानी की टीम ने कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा में पुस्तकालय सहायक के पद पर कार्यरत सूर्य मोहन कुमार को एक छात्र से बातौर रिश्वत 26 हजार रुपये लेते गुरुवार को रंगेहाथ धर दबोचा। पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के कटरा निवासी नंदकिशोर बैठा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय में सूर्य मोहन कुमार द्वारा छात्रवृत्ति राशि का भुगतान करने के एवज में 26 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।

                      नंदकिशोर बैठा की शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने सूर्य मोहन कुमार को विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के कमरा नंबर नौ में रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। आरोपी सूर्य मोहन कुमार से पूछताछ किए जाने के बाद उसे मुजफ्फरपुर स्थित विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

Comments are closed.