बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News(video) महज 18 घण्टे के अंदर  दूसरी बार गंगा में बने पीपा पुल से टकराई नाव NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

572

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में महज 18 घण्टे के अन्दर आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट स्थित गंगा नदी पर बने पीपा पूल से मछुआरों की नाव टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी जिससे नाव समेत मछुआरे गंगा नदी के तेज धारा में बहने लगे।वही मछुआरों की बचाने की आवाज सुनकर घाट किनारे मौजूद NDRF की टीम ने तुरंत गंगा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मछुआरों की जान बचा ली। उल्लेखनीय है कि बीती रात भी एक नाव पीप पुल से टकरा गई थी।उल्लेखनीय है कि बीती रात भी एक नाव पीप पुल से टकरा गई थी।

जहां NDRF की टीम ने बताया कि गंगा नदी में तेज बहाव होने के कारण मछुआरे कंगन घाट तक बहते हुए पहुँच गए थे। बताया जाता है कि सोनपुर इलाके से मछुआरे नाव लेकर भद्र घाट आ रहे थे। तभी गंगा नदी में बढ़े जलस्तर की वजह से तेज बहाव होने के कारण उनकी नाव पीपा पूल से टकराकर पलट गई और नाव समेत मछुआरे गंगा नदी में बहने लगे। बहते हुए वो लगातार बचाओ बचाओ चिल्ला रहे थे।

                    गंगा तट पर तैनात सतर्क NDRF की टीम ने आवाज सुनकर त्वरित कार्रवाई शुरू करते हुए बढ़े जलस्तर और बहाव की परवाह न करते हुए फौरन एक्शन लिया और फिर लगातार उनके पीछे अपनी बोट लगा दी और फिर NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर कंगन घाट से बाहर निकाल लिया।बताया जाता है कि नाव पर तीन मछुआरे सवार थे जिसमें दो बेटा समेत पिता भी मौजूद थे।

Comments are closed.