बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रंगदारी खातिर पटना के बिहटा में स्वर्ण व्यवसायी का मर्डर,थाना प्रभारी को हटाने की मांग, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

राजधानी पटना में ज्वैलरी दुकानदार की दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई। इसके बाद पूरे इलाके में आक्रोश फूट पड़ा है। इस हत्याकांड के बाद बिहटा में लोग सड़क पर उतर गए।इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार की सुबह शव के साथ बिहटा-आरा मुख्य मार्ग एनएच 30 को बिहटा चौराहा के पास आगजनी कर जाम कर जमकर हंगामा मचाया।

1,412

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना से सटे बिहटा में मंगलवार की देर रात स्वर्ण व्यापारी से लूटपाट और हत्या के विरोध में बुधवार की सुबह लोग सड़कों पर उतर गए । लोगों ने पटना बिहटा मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन कर रहे लोग सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगा रहे थे । शव को सड़क पर रख लोगों ने जमकर बवाल काटा। साथ ही स्थानी थाना प्रभारी को हटाने की मांग की। भड़के लोगों ने बताया कि जब तक प्रशासन हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर लेती है। व्यापारियों के सुरक्षा की गारंटी नहीं लेती है। तब तक वे जाम खत्म नहीं करेंगे।

बीती रात मां विंध्यवासिनी ज्वेलर्स व्यापारी मंटू कुमार को अपराधियों गोलियों से भून डाला था। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश अपराधी पिस्तौल लहराते हुए बाइक से भाग निकले थे। अपराधियों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया था, जब मंटू कुमार अपनी दुकान मां विंध्यवासिनी ज्वेलर्स को बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर पर सवार चार अपराधी दुकान में घुसे और पिस्तौल के बल पर दुकान मालिक मंटू कुमार को अपने कब्जे में ले लिया।यह घटना बिहटा बाजार की है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले तो दुकान की घंटों तक रेकी की। उसके बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
6 हथियारबंद नकाबपोश बाइक पर सवार होकर मां विंध्यवासिनी ज्वैलरी शॉप (Jewellery Shop Looted) पहुंचे थे। पहले तो बदमाशों मे शोरुम में जमकर लूटपाट की. उसके बाद दुकान पर काम करने वाले नीरज नाम के कर्मचारी का पिस्टल मारकर सिर फोड़ दिया। जब नीरज ने बदमाशों का विरोध किया और तिजोरी की चाबी उन्हें देने से इनकार कर दिया तो हथियारबंद नकाबपोशों मे शोरुम मालिक (Patna Murder) मंटू कुमार के शरीर में एक के बाद एक के चार गोलियां उतार दीं जिससे दुकान मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने दहशत फैलाने के इरादे से ज्वैलरी शॉप में जमकर तोड़फोड़ भी की और करीब 12 लाख से ज्यादा कीमत के सोने और चांदी के गहने लूटकर फायरिंग (Looted 12 Lakh Ornaments) करते हुए  वहां से फरार हो गए। यह वारदात रात को करीब 8 बजे हुई।

सड़क पर शव रख की आजगनी

हत्याकांड के बाद बुधवार को कारोबारी के शव के साथ लोगों ने बिहटा चौक को जाम कर दिया। घटना से बिहटा व्यवसाई वर्ग नाराज और आक्रोशित है। उनका कहना है कि पिछले दिनों एक कोचिंग के सामने और जिप्सी के सामने गोलीबारी हुई पुलिस कान में रुई डालकर सोई रही। कुछ दिन पहले ही बिहटा के रहने वाले मनेर के दवा व्यवसाई को भी गोली मारी गई। लोग इस कांड के बाद लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर रहे हैं।आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी उग्र प्रदर्शन किया। लोगों के हंगामे के कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। आक्रोशित लोगों का कहना है कि आए दिन बिहटा में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है। लोगों के हंगामे के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।प्रदर्शन कर रहे लोग सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगा रहे थे । शव को सड़क पर रख लोगों ने जमकर बवाल काटा। साथ ही स्थानी थाना प्रभारी को हटाने की मांग की।

ज्वैलरी शॉप मालिक की हत्या

ज्ञात हो की आस पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की खबर दी।जिसके बाद SSP उपेंद्र शर्मा तुरंत मौके पर पहुंच गए और बदमाशों की तलाश के लिए इलाके की नाकेबंदी कर दी।लेकिन बदमाश उनकी गिरफ्त में नहीं आ सके। वहीं IG रेंज संजय कुमार ने बताया कि ज्वैलरी शॉप मालिक की हत्या की घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया गया है। SSP के नेतृत्व में जांच के लिए SIT टीम का गठन किया गया है। जल्द से जल्द सभी बदमाशों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

3 घंटे रेकी के बाद ज्वैलरी शॉप में घुसे

हैरानी की बात ये है कि बिहटा बाजार में सब्जी की कान लगती है उसके बाद भी बदमाश लगातार दुकान की रेकी करते रहे और मौक देखकर दुकान पर हमला कर दिया। तिजोरी की चाबी न मिलने से गुस्साए बदमाशों से दुकान मालिक की गोलियों से भनकर हत्या कर दी।इस घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने करीब 3 घंटों तक दुकान की रेकी की थी।

क्या कहना है पुलिस का

वही खुरेजी की इस वारदात के बाद बिहटाथानेदार अतुलेश के मुताबिक अपराधियों ने दुकान में भी तोड़फोड़ की और यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि हत्या किसी रंगदारी की मांग या फिर लूट के लिए की गई।हालांकि बाजार में कारोबारियों का कहना है कि रंगदारी देने से मना करने पर ही स्वर्ण  कारोबारी मंटू की हत्या की गई।

Comments are closed.