बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अमित शाह से मिले नीतीश, जेडीयू को केंद्र सरकार में शामिल होने का न्यौता

148

पटना Live डेस्क. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जेडीयू को केंद्र की एनडीए सरकार में शामिल होने का न्यौता दिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अमित शाह से मुलाकात के दौरान ये न्यौता दिया गया.जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को एनडीए का संयोजक बनने पर मुहर लग सकती है.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नई दिल्ली में अमित शाह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और नीतीश को अपने आवास पर आमंत्रित किया था. नीतीश ने इससे पहले पीएम मोदी से मुलाकात की थी. उसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से जाकर उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद जदयू के वरिष्ठ नेताओं की भी दिल्ली  में बैठक हुई थी. एनडीए में वापसी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहली बार दिल्ली दौरे पर गए थे.

नीतीश से मुलाकात से पहले अमित शाह ने ट्विट कर जानकारी दी थी कि मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने आवास पर आमंत्रित किया है. शाह ने आवास पर पहुंचने के बाद नीतीश का स्वागत अमित शाह ने खुद किया.

बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात केंद्र सरकार में जेडीयू की भागदारी पर चर्चा को लेकर थी. नीतीश ने जैसे ही बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. उसके बाद से ही यह कहा जा रहा था कि जेडीयू केंद्र सरकार में शामिल होगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट विस्तार में जेडीयू कोटे से दो लोगों को जगह मिल सकती है.

 

Comments are closed.