बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों के बीच जेडीयू कोटे से बनाए जा सकते हैं दो मंत्री,आरसीपी सिंह और संतोष कुशवाहा का नाम सबसे आगे

167

पटना Live डेस्क. मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों के बीच जेडीयू कोटे से दो नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है. पहले तो आरसीपी सिंह और रामनाथ ठाकुर का नाम इऩ दो मंत्रियों की लिस्ट में सबसे उपर था लेकिन अब आरसीपी सिंह और पूर्णिया से लोकसभा सांसद संतोष कुशवाहा का नाम उभर कर सामने आया है. रामनाथ ठाकुर के बारे में यह तर्क दिया जा रहा है कि दो-दो मंत्री राज्यसभा से नहीं बनाए जा सकते इसलिए रामनाथ ठाकुर का नाम संभावितों की लिस्ट में पीछे चला गया है. जानकारी के मुताबिक आरसीपी सिंह को कैबिनेट जबकि संतोष कुशवाहा को राज्यमंत्री का पद मिल सकता है. आरसीपी सिंह नीतीश के भरोसेमंद होने के साथ कुर्मी नेता हैं जबकि संतोष कुमार को उपेंद्र कुशवाहा की राजनीति को देखते हुए मंत्री बनाया जा सकता है.
दूसरे दावेदारों में वशिष्ठ नारायण सिंह, रामनाथ ठाकुर और कहकशां परवीन भी हैं. वशिष्ठ नारायण सिंह के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को देखते हुए यह रास्ता उनके लिए रास्ता आसान नहीं है. उधर रामनाथ ठाकुर की चर्चा जोरो पर हैं लेकिन दोनों मंत्री राज्यसभा से नहीं बनाये जा सकते हैं.

नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री के कई पद खाली है. रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. शहरी विकास और सूचना प्रसारण मंत्रलय की जिम्मेदारी संभाल रहे एम. वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति बन चुके हैं जबकि पर्यावरण का जिम्मा संभाल रहे अनिल माधव दवे का निधन हो चुका है. इन महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी दूसरे मंत्रियों के कंधे पर है.

Comments are closed.