बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

दिल्ली में आं​तकियों की गिरफ्तारी के बाद बिहार के 13 जिलों अलर्ट जारी

705

पटना Live डेस्क। दिल्ली में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब बिहार में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। आरपीएफ की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद बिहार के 13 जिलों को पूरी तरह चौकस कर दिया गया है। रेल पुलिस जिला को भी सतर्क कर दिया गया है। संबंधित रेलवे स्टेशनों समेत भीड़-भाड़ इलाकों में जांच तेज कर दी गई है।


समस्तीपुर आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त ने अलर्ट को लेकर समस्तीपुर समेत दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों के एसएसपी अैर एसपी को पत्र लिखा है।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने कुछ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में देश के विभिन्न जगहों पर पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आरडीएक्स से धमाका कर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और जान-माल की बड़ी क्षति पहुंचाने की मंशा उजागर हुई है। सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार किये गये आतंकियों के आईएसआई एजेंट होने की आशंका जताई जा रही है।

Comments are closed.