बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुंगेर ब्रेकिंग-वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन लोग गिरफ्तार, पूछ-ताछ जारी

206

पटना Live संवाददाता । मो. शहजाद परवेज

पटना Live डेस्क। मुंगेर गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने चरौन गांव में छापेमारी कर दो युवकों को बड़ी मात्रा में विदेशी शराब और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक चरौन निवासी चंदन और ऋषि के पास से एक देसी कट्टा, एक दोनाली बंदूक, तीन कारतूस और 58 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि चरौन निवासी चंदन कुमार शराब के अवैध कारोबार में लिप्त है।

सूचना के सत्यापन के बाद मुफस्सिल इंस्पेक्टर राजेश राय के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान चंदन कुमार के घर में तलाशी के क्रम में पुलिस ने रॉयल स्टैग ब्रांड के 750 एमएल के 28 बोतल शराब, अवैध दोनाली बंदूक और देसी कट्टा के साथ तीन कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के पूछताछ में उसने अपने दूसरे सहयोगी ऋषि चौधरी का भी नाम बताया। जिसकी गिरफ्तारी के बाद उसके निशानदेही पर खेत में छुपाकर रखे गए ब्लैक रॉक ब्रांड के 30 बोतल शराब बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारियों को संशोधित उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेजा जा रहा है। हेमजापुर थाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

Comments are closed.