बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Question – महज 2 दिन के अंदर दरभंगा में ही यार्ड में खड़ी 2 ट्रेन में आग कैसे और क्यो लगी या लगाई गई? रेलवे यार्ड की सुरक्षा पर बड़ा सवाल?

182

पटना Live डेस्क। बिहार के दरभंगा स्टेशन यार्ड में पहले बिहार संपर्क क्रांति के बाद अब दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस में लगी आग से एक बोगी में आग लग गई। यानी दरभंगा में महज 2 दिनों (60 घंटे) में दूसरी बार ट्रेन में आग लगी है। शनिवार की सुबह दरभंगा-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस में आग लग गई और उजले धुएं के गुबार के बीच बोगी धू-धू कर जलने लगी। इससे वहां पर अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुचं चुके हैं। अभी इस आग लगी कि घटना पर कोई कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बता दें कि इसके पहले बुधवार की रात में बिहार संपर्क क्रांति में आग लग गई थी। हालांकि उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। तब भी उक्त  ट्रेन यार्ड में खड़ी थी।

मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह दरभंगा- अहमदाबाद एक्सप्रेस दरभंगा स्टेशन स्थित यार्ड में खड़ी थी। तभी उसमें आग लग गई। आग की लपटें व उससे उठते धुएं को देख लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची। पता चला कि ट्रेन के जनरल कोच की स्पेयर बोगी में आग लगी हुई है। धू-धू कर बोगी चल रही है।

बुधवार को यार्ड में खड़ी बिहार सम्पर्कक्रांति आग

वही बुधवार को बिहार के दरभंगा रेलवे स्‍टेशन पर देर रात बिहार संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस में आग लगने से अफरातफरी मच गई। खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। आग की लपटें देखकर हर कोई स्‍तब्‍ध था। गनीमत थी कि ट्रेन में कोई नहीं था, क्‍योंकि ट्रेन गुरुवार की सुबह खुलनेवाली थी। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

दरभंगा स्टेशन स्थित यार्ड में शंटिंग के दौरान बुधवार की देर शाम बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन 12565 में आग लगने से अफरातफरी की स्थिति हो गई। ट्रेन के स्लीपर कोच डब्लयूजीसीएन 05210/सी धू-धूकर राख हो गई।

यार्ड की सुरक्षा पर सवाल

दोनो ट्रेन में आग तब लगी जब दोनो यार्ड में खड़ी थी। सवाल उठता है कि आखिर यार्ड की सुरक्षा की जिम्मेदार रेल पुलिस के कंधों पर होती है वो क्या कर रहा थी ? जांच की बात कह रेलवे प्रशासन अभी कुछ भी कहने से बच रहा है पर सवाल उठता है आखिर महज 48 घंटे में दूसरी बार आग लगने की घटना का सच क्या है ?

Comments are closed.