बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पुलिस जीप से कुचलकर शख्स की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा,पुलिस जीप में लगाई आग

169

पटना Live डेस्क. खगड़िया जिले में सड़क हादसे में एक शख्स की कुचलकर मौत हो जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज लोगों ने पुलिस जीप में आग लगा दी. यह घटना जिले के मानसी थाना इलाके के एनएच 31 के चुकती गांव के पास हुआ.हादसे के दौरान मानसी पुलिस जीप की चपेट में आने से बाइक सवार एक शख्क की मौत हो गई,जबकि दूसरा घायल हो गया. घटना के समय पुलिस की जीप भी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया और पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक परबत्ता और बेलदौर में पदस्थापित एमडीएम बीआरपी सुशील कुमार और कुणाल कुमार अपना काम निपटा कर खगड़िया लौट रहे थे. चुकती गांव में मानसी पुलिस की अनियंत्रित जीप ने बाइक सवार दोनों लोगों को कुचल दिया.

खगड़िया मथुरापुर निवासी परबत्ता एमडीएम बीआरपी सुशील कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बेलदौर बीआरपी कुणाल बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना के बाद पुलिस की जीप भी पलट गई. इसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित लोगों ने पहले तो कई बार पुलिस के विरोध में नारे लगाए. इसके बाद पुलिस के जीप को फूंक दिया. लोग वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे.

आक्रोशित लोगों ने बताया कि मानसी थाना का ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार नशे में धुत्त था. उसने शराब पी रखी थी. जिस कारण गाड़ी पर उसका नियंत्रण नहीं रहा और उसने बाइक सवार को टक्कर मार दी.

 

Comments are closed.