बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रेलवे टेंडर घोटाला: ईडी के समन के बाद भी पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुईं राबड़ी..

214

पटना Live डेस्क. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बाद अब ईडी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आज दिल्ली स्थित मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए दूसरी बार नोटिस भेजा है… राबड़ी देवी को बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उधर, राजद सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक राबड़ी देवी आज दूसरी बार ईडी के सामने पेश नहीं होगीं… राबड़ी देवी आज पटना में ही है.

उधर, इससे पहले मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव से करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की.

दरअसल, ईडी रेलवे होटल आवंटन में हुए कथित भ्रष्टाचार से संबंधित मामले की जांच कर रहा है. कुछ समय पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था.

गौरतलब है कि रेलवे टेंडर घोटाला में तेजस्वी के खिलाफ अवैध संपत्ति को अर्जित करने का मामला सामने आया था. इसी मामले में सीबीआई ने हाल में ही लालू प्रसाद से भी लंबी पूछताछ की थी.

ये मामला उस समय का है जब लालू प्रसाद यादव केंद्र सरकार में रेलवे मंत्री थे. इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय से पहले सीबीआई भी तेजस्वी से कुछ दिनों पहले पूछताछ कर चुकी है.

Comments are closed.