बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

विडियो -PC Live हमले के बाद बोले सुशील मोदी- लालू प्रसाद के खिलाफ जमीन घोटालों की जांच की फाइल खोल दी है, जिससे वो गुस्से में हैं।

357

विनय कुमार, संवाददाता , वैशाली

पटना Live डेस्क। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के काफिले पर हमला हो गया है। बताया जा रहा गई कि डिप्टी सीएम पर वैशाली जिले में हमला किया गया है। हमला करने का आरोप राजद समर्थकों पर है।हमले से पहले जमकर सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गई और फिर हुआ जमकर पथराव। जिसमे डिप्टी सीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। हमले के बाद सुशील मोदी ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे बात की है।नीतीश कुमार ने फोन कर सुशील मोदी का हालचाल जाना है।इसके बाद मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। वही मोदी पर हमले की जानकारी मिलते ही भाजपा समर्थकों के भारी संख्या में पहुचे की जानकारी के बाद सुशील मोदी ने घटना के बाद ट्वीटर के माध्यम से भी अपने समर्थकों को संदेश दिया है।उन्होंने अपने ट्वीट में समर्थकों से शांत रहने की अपील की।उन्होंने कहा कि राजद तनाव में है।यह कायरतापूर्ण हरकत है। सबकुछ सुरक्षित है।

वही सुशील मोदी ने इस हमले के लिए राजद समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि वैशाली के एनएच 103 से सफर करते हुए पर चकसिकंदर से गुजरने के दौरान राजद के कार्यकर्ताओं ने काफिले को रोक लिया और नारेबाजी करने लगे। हमले के लिए राजद के लोगो को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा है कि राजद परेशान हो गई है।हमने उनके नेता लालू प्रसाद के खिलाफ जमीन घोटालों की जांच की फाइल खोल दी है, जिससे वो गुस्से में हैं। राजद के लोग हताश और निराश हैं क्‍योंकि सत्ता उनके हाथ से चली गई। इसलिए हताश और निराशा में वो किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं।’

वही इस घटना के बाद सुशील मोदी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जब वो पूर्व भाजपा विधायक अच्‍युतानंद सिंह की मां के श्राद्धकर्म कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए जा रहे थे। चकसिकंदर के आस-पास राजद के तीन-चार सौ समर्थकों द्वारा हमारी गाड़ि‍यों को घेर लिया गया। वो लोग ‘होश में आओ होश में आओ’ के नारे भी लगा रहे थे। वो हमारी गाड़ी को बुरी तरह से पीटने लगे। जिन तीन-चार गाड़ियों पर बीजेपी के झंडे लगे थे उन सबके शीशे उनलोगों ने तोड़ दिए। इसके बाद फोर्स आ गई।’

सुशील मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस …

Comments are closed.