बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी ख़बर – 45 लाख की लूट का 51 दिन बाद एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी ने किया खुलासा 9 में 4 लुटेरे गिरफ्तार,2 स्कार्पियो, 3बाइक और डीजे सेट खरीद जमा रहे धंधा

428

पटना Live डेस्क। 29 अगस्त को दिनदहाड़े राजधानी पटना के मसौढ़ी के तारेगना के समीप स्थित इलाहाबाद बैंक की देवरिया शाखा से कैशवैन को दोपहर दो बज कर 10 मिनट पर बीच सड़क रोककर गार्ड को गोली मार कर 45 लाख की रकम लूट ली गई थी। इस बेहद दुःसाहसिक लूट कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी आईजी पटना ने एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी थी।आखिरकार पुलिस ने 51 दिन के लम्बे इंताजर और लागतार जारी अनुसंधान के बाद  इलाहाबाद बैंक के कैश वैन से गोली मार कर 45 लाख लूट कांड का एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में एसआईटी ने किया उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल 9 में से 4 को धर दबोचा लिया है।
एसआईटी इंचार्ज व एसएसपी मनु महाराज की मानें तो अलग-अलग जगहों से 4अपराधियों को उनकी टीम ने अरेस्ट किया है। खास बात ये है कि लूट के रुपयों से इन अपराधियों ने जमीन और कई कीमती सामान खरीदे है। छापेमारी के दौरान जमीन के कागजात और खरीदे गए सामान बरामद किए गए हैं।अब एसआईटी लूट में शामिल बाकी के अपराधियों की तलाश में है।जो फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है साथ अपने ठिकानों से फरार चल रहे हैं।

लूट के पैसे डीजे सेट,2 स्कोर्पियो और 3 बाइक खरीदे

एसआईटी के चीफ एसएसपी मनु महाराज की टीम ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। लूट गयी राशि 45 लाख में 2 लाख 5 हजार रूपये बरामद किया हैं। वहीं लूट की राशि से खरीद किया गया 2 स्कॉर्पियो,3 बाइक  एवं हथियार मिले है। एसएसपी ने बताया की फरार दो अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एसआईटी छापेमारी में जुटी हैं।


जोनल आईजी नैयर हसनैन खां ने पटना के एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया था। इसमें जहानाबाद के एसपी और दो डीएसपी सहित पांच पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया था। एसएसपी मनु महाराज ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया था और अपराधियों के पीछे अपने टीम को लगातार लगाएं हुये थे और प्रतिदिन समीक्षा कर रहें थे। इसी क्रम में सूचना मिली की धनरूआ लूट कांड में शामिल नौबतपुर का विकास कुमार शामिल हैं। एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर एसआईटी ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुये विकास के निशानदेही पर विक्की कुमार नौबतपुर, संतोष कुमार वैशाली एवं पुनपुन का संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया हैं ।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने बैंक लूट का 2 लाख 5 हजार रूपये बरामद किया हैं एवं लूट की राशि से खरीदारी की गयी स्कॉर्पियों,तीन बाइक,पिस्टल एवं अन्य हथियार ,कारतूस सहित 20 लाख रूपये का सामान बरामद किया हैं।

एसएसपी मनु महाराज ने बताया की लूटकांड में 6 अपराधी शामिल थे।एसआईटी ने 4 को गिरफ्तार कर ली हैं ।फरार दो अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है जल्द ही उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

गौरतलब है कि धनरूआ थाना के तहत नीमा गांव में इलाहाबाद बैंक के कैश वैन से अपराधियों ने 45 लाख रुपए लूट लिए थे।वारदात को तीन बाइक पर सवार 9 अपराधियों  मिलकर अंजाम दिया था। विरोध करने पर प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी प्रिंसिपल सर्विसेज एंड एलाइड सर्विसेज के गार्ड रामबाबू सिंह को गोली मार दी थी। दो गोली लगने के बाद वह बुरी तरह घायल हो गया। कैशवैन के अन्य कर्मियों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। लुटेरों ने गार्ड की राइफल भी लूट ली।


मसौढ़ी के तारेगना के समीप स्थित इलाहाबाद बैंक की देवरिया शाखा से कैशवैन पटना आ रहा था। कोतवाली थाने के समीप स्थित इलाहाबाद बैंक की चेस्ट करेंसी में 45 लाख रुपये जमा करने थे। कैश वैन पर चार लोग सवार थे। एकाएक तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने कैश वैन को रोक लिया और उस पर सवार कर्मियों पर हथियार तान दी। गार्ड के विरोध करने पर लुटेरों ने उसे गोली मार दी और बक्से में रखी रकम लेकर पुनपुन की ओर फरार हो गए। देर शाम पुनपुन इलाके से खाली बक्सा बरामद किया गया जिसमें रुपए रखे थे। घटनास्थल से उत्तर पूर्व दिशा में खेत में फेंका हुआ मिला था।

Comments are closed.