बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – निगरानी ने बेगूसराय ADM के घर छापा मारकर साढ़े 11 लाख नकद के साथ किया गिरफ्तार

249

पटना Live डेस्क। सूबे में घूसखोर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ जारी मुहिम के तहत निगरानी विभाग ने अपर समाहर्ता ओम प्रकाश के सरकारी आवास पर आज अहले सुबह निगरानी विभाग ने छापेमारी की।भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभी भी छापेमारी का कार्य जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक एडीएम ओम प्रकाश ने एक व्यक्ति से उसके काम करने के एवज में मोटी रकम की मांग की थी। जिसका अग्रिम भुगतान करने के लिए आज आवास पर बुलाया था।

इसी के सत्यापन के लिए निगरानी की टीम अचानक छापेमारी की है जो अभी तक चल रही है।छापेमारी के दौरान ADM ओम प्रकाश प्रसाद के आवास से 5 लाख 50 हजार नगद बरामद हुए हैं। साथ ही 6 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथ अपर समाहर्ता को निगरानी विभाग ने  गिरफ्तार किया।                   ADM पर पैसे लेकर काम न करने का भी आरोप है। पैसे वापस मांगने पर झूठे मुक़दमे में फंसा कर जेल भेज देते थे। ये अधिवक्ता और पत्रकार पर भी मुकदमा दायर कर चुके हैं।  पिछले 6 माह से अधिवक्ताओं ने इनके न्यायालय का बहिष्कार कर रखा है।पनहास निवासी अधिवक्ता प्रमोद सिंह से इन्होने 6 लाख रूपये की मांग की थी। जिसके बाद अधिवक्ता ने निगरानी विभाग से संपर्क किया।इसके पहले भी निगरानी विभाग को इनके खिलाफ कई शिकायतें मिल चुकी हैं।

Comments are closed.