बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अवैध बालू खनन मामले में कार्रवाई तेज, गृह विभाग ने निलंबित अधिकारियों से मांगा शो कॉज

651

पटना Live डेस्क। गृह विभाग ने अवैध बालू खनन मामले में हटाए गए चार एसडीपीओ से शो कॉज मांगा है। यानी कि इन पुलिस अधिकारियों को उनपर लगे आरोपों के मद्देनजर बचाव में 15 दिनों के अंदर लिखित जवाब देना होगा। फिलहाल ये अधिकारी निलंबित हैं।
बता दें कि अवैध बालू खनन में ईओयू की जांच रिपोर्ट पर 41 पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। इनमें पालीगंज के तत्कालीन एसडीपीओ तनवीर अहमद, डेहरी के तत्कालीन एसडीपीओ संजय कुमार, भोजपुर के तत्कालीन एसडीपीओ पंकज कुमार रावत और औरंगाबाद सदर के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार भी शामिल हैं। इन पुलिस अधिकारियों को पिछले महीने ही निलंबित कर दिया गया था। इसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के भी आदेश दिए गए हैं।
गृह विभाग ने इन पुलिस अधिकारियों से उनपर लगे आरोपों के मद्देनजर शो कॉज किया है। इन्हें 15 दिनों में लिखित जवाब देना होगा। साथ ही वैसे साक्ष्य की सूची भी देनी होगी जो ये अपने बचाव में प्रस्तुत करना चाहते हैं।

Comments are closed.