बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) सुशासन पुलिस पर लगे बेहद गंभीर आरोप -किडनैपर से वसूले 2 लाख किया आज़ाद और अपहृत की माँ से उगाहे 50 हजार

285
  • 6 दिसम्बर 2019 से लापता है 20 वर्षीय युवक
  • 2 लोगो को

 

पटना Live डेस्क। बिहार की सुशासन पुलिस ने तो लगता है जैसे कसम खाली है कि हम नही सुधरेंगे। दामन पहले से ही दागदार है और चेहरा जेड ब्लैक पर फिर भी कतिपय ख़ाकीवालो ने तो जैसे अलिखित नियम बना लिया है बिना उगाही टस से मस नही होंगे चाहे किसी की जान ही क्यो न चली जाए। उस पर तुर्रा ये की वसूली के बाद भी कार्रवाई हो जाए ये जरूर नही।इसी क्रम में एक बार फिर पटना पुलिस पर आसुओं से डबडबाई आखों रुंधे गले से निकलते लरजते अल्फाज़ो द्वारा एक माँ ने बेहद संगीन आरोप चस्पा किये है।

दरअसल, 30 दिनों से अपने कलेजे के टुकडे के घर वापसी की आश में घर के चौखट पर टकटकी लगाए एक माँ पर हर गुजरने वाला पल एक युग सामना बीत रहा है। वही समय के साथ बढती व्याकुलता और कुम्हलाते उम्मिदो के बीच दुखियारी माँ को अनहोनी की आशंका हावी होने लगी है।
बेेटे की ममता में माँ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ अनशन पर बैठ गयी है। अपने 20 साल के बेटे सतेंद्र के रहस्यमयी हालात में लापता हो जाने और नौबतपुर थाना पुलिस द्वारा कोई समुचित कार्रवाई न करने से हलकान माँ ने पटना पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए है। दरअसल उनका कहना है कि थाना पुलिस ने

Comments are closed.