बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

साधु के वेश में शराब तस्करी करने वाला गिरफ्तार, मोटरसाइकल समेत 37 बोतल शराब बरमाद

219

पटना Live डेस्क। सूबे में जारी पूर्ण शराबबंदी को धता बताकर भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा से बिहार में ताड़तोड़ शराब की तस्करी जारी है। वही नेपाल बिहार से जुड़े तमाम रास्ते पर भारी सुरक्षा बन्दोबस्त के बावजूद शराब सहित अन्य वस्तुओं की तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा है। सूबे में शराब पर लगे प्रतिबन्ध के बाद से शराब,ड्रग्स,मादक पदार्थ,कपड़े व मवेशियों की सर्वाधिक तस्करी हो रही हैं। तस्करी करने में सर्वाधिक बच्चे,महिला व साधूओं की तादात ज्यादा है।इसी कड़ी में सिकटा हेडक्वार्टर में तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाल के भिस्वा(परसा)से बाइक पर 37 बोतल नेपाली सौफ़ी शराब लेकर आ रहे एक साधू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साधू की पहचान सिकटा थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी धीरेन्द्र दास के रूप में की गयी है।

                    जब्त बाइक हाल ही में उसके बेटे को दहेज में मिला था,जिसे जब्त कर साधू को स्थानीय बलथर पुलिस को सौंप दिया गया है। इधर,बुधवार को भी तस्करी के भारी मात्रा में कपड़े के साथ एक बाइक सवार नेपाली तस्कर शत्रुध्न साह को गिरफ्तार किया है जो नेपाल के पोखरिया थाना के भेडीहारी गांव का निवासी है।इसकी पुष्टि बलथर थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह ने किया है।

Comments are closed.