बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) पटना का दीघा थाना क्षेत्र बना अपराधियों प्ले ग्राउंड, अब 9 साल के मासूम की हत्या कर शव को ज़मीन में गाड़ा

619

#3 दिन पूर्व से लापता था 9 वर्षीय मासूम

#बदबू से हलकान मोहल्ले वाले ने दी पुलिस को सूचना

#तबड़तोड़ वारदातों से दहला दीघा थाना क्षेत्र

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लागातार जारी है। हत्या,लूट, डकैत और छिनतई की वारदातों ने शहरवासियों की नींद उड़ा कर रख दी है। वही बात अगर दीघा थाना क्षेत्र की करे तो अपराधियों का बोलबाला कायम हो गया है। एक बार फिर अपराधियों ने नौ साल के एक मासूम की हत्या कर दी और शव को जमीन में गाड़ दिया। यह खौफ़नाक वारदात दीघा थाने के रामचीचक स्थित मध्य विद्यालय के पास की है। मासूम की पहचान हरनंदन सहनी के बेटे अनिल के रुप में की गयी है।

पुलिस के मुताबिक रामजीचक मध्य विद्यालय के समीप हरिवंश नारायण सिंह का एस्बेस्ट का मकान है। रविवार की सुबह घर से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि अनिल का शव जमीन में गाड़ा हुआ है। उसका हाथ-पैर वाहर निकला हुआ था। शव दो-तीन दिन पुराना है। काफी देर बाद पुलिस छानबीन की तो पता चला की मासूम अनिल कुमार की है। शनिवार को ही अनिल के पिता ने दीघा थाने में उसके लापता होने की सूचना दर्ज कराया था।

अनिल दो दिनों से गायब था। अनिल के पिता मछली का व्यवसाय करते हैं। अनिल को किसने मारा। उससे किसकी दुश्मनी थी। हत्या कर शव को जमीन में क्यों गाड़ दिया गया। क्या मासूम के साथ कोई गलत हरकत तो नहीं की गयी। इन सारे सवालों का जबाव फिलहाल पुलिस के पास नहीं है। हालांकि पिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ खुलासे हो सकते हैं। दीघा के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महज तीन दिनों पहले ही रामजीचक में चाय दुकानदार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Comments are closed.