बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News-बिहार में तैनात 9 ASP अपने मूल कैडर खातिर होंगे विरमित, हुआ तबादला यहां देखिये पूरी लिस्ट

644

पटना Live डेस्क। बिहार में विभिन्न जिलों में तैनान ASP अधिकारियों की सेवा उनके मूल कैडर में वापस कर दिया गया है। बिहार गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। बिहार गृह विभाग के आरक्षी शाखा की ओर से जारी पत्र के अनुसार मुताबिक बिहार के नौ अलग-अलग जिलों में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) को उनके मूल कैडर में प्रतिनियुक्ति अवधि पूरा होने पर लौट दिया गया है। सीआरपीएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात ये सभी अधिकारी बिहार में चार साल की प्रतिनियुक्ति की सेवा समाप्त होने के बाद अपने पैतृक संवर्ग यानी कि सीआरपीएफ में वापस चले जायेंगे।

                 गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिन 9 अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) को विरमित करने का आदेश बिहार सरकार के उप सचिव सुधांशु कुमार चौबे ने जारी किया है, उसमें मोतिहारी में पदस्थापित कुमार ओम प्रकाश सिंह, कैमूर में तैनात नितिन कुमार, गया में तैनात धर्मेंद्र कुमार झा, लखीसराय में तैनात अमृतेश कुमार,मुंगेर में तैनात राज कुमार राज, मुजफ्फरपुर में तैनात विजय शंकर सिंह, औरंगाबाद में तैनात शिव कुमार राव, बांका में तैनात अयोध्या सिंह व जमुई में तैनात सुधांशु कुमार का नाम शामिल हैं।

बिहार  ने लौटाई इन अधिकारियों की सेवा

1.कुमार ओम प्रकाश सिंह, मोतिहारी

2.नितिन कुमार, कैमूर

3.धर्मेन्द्र कुमार झा, गया

4.अमृतेश कुमार, लखीसराय

5.राज कुमार राज, मुंगेर

6.विजय शंकर सिंह, मुजफ्फरपुर

7.शिव कुमार राव, औरंगाबाद

8.अयोध्या सिंह, बांका

9.सुधांशु कुमार, जमुई

Comments are closed.