बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर-(वीडियो)पटना में 6 साल के सौरभ का अपहरण, साथ रही 8 साल की बहन ने बताया कैसे हुआ अपहरण तो पुलिस ने जारी किया एक स्केच 

207

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर मे स्कूल से वापस आने के दौरान एलकेजी छात्र को  बाइक सवार दो लोगो जिनमे एक नए हेलमेट और दूसरे ने हुड कैप लगा रखा थे ने अगवा कर लिया और पटना सिटी की ओर भाग निकले है। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बहन और भाई साथ स्कूल से घर वापस आ रहे थे।
एक बाइक सवार पर दो बदमाशों ने स्कूल से घर वापस आने के दौरान घर से महज चंद कमद दूर जगतपुरा त्रिदेव मंदिर के समीप अचानक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर सवार 2 लोगो ने अपहरण कर लिया।एलकेजी का 6 साल वर्षीय  छात्र सौरभ कुमार को अपहरण करके ले भगे। सौरभ के साथ आ रही उसी स्कूल की छात्रा आठ साल की बहन बाॅबी कुमार उर्फ बटर ने घटना की सूचना दी तो पूरे घर में कोहराम मच गया । घटना की सूचना पुलिस के आला अधिकारी को मिली तो हडकंप मच गया।आनन फानन एसएसीपी मनु महाराज पहूंच कर छानेबीन किया और छापेमारी करने का आदेश दिया। पुलिस आस पास के इलाके केसीसीटीवी फुटेज को खंगालाने मे जुटी है।

घटना न्यू जगनपुरा छोटी देवी स्थान के स्टील ग्रिल के ठीकेदार संतोष रजक की पुत्री एलकेजी वन की छात्रा बाॅबी कुमारी उर्फ बटर और एलकेजी के छात्र सौरभ कुमार बगल के ही एस एन मेमोरियल स्कूल के छात्र है। बहन बाॅबी कुमारी ने बताया कि सोमवार को एक बज कर चालीस मीनट पर स्कूल की छुट्टी हुयी तो दोनो भाई बहन  स्कूल से घर वापस आ रहे थे। घर से स्कूल केबीच  बाइक पर दो युवक ने हम दोनों को टाॅफी दी और कहा कि पापा बुला रहे है। इस पर बाॅबी ने जवाब दिया कि मम्मी से पूछ कर जाओंगी। दोनो भैया से कहा कि मम्मी से पूछ लिया हूॅ चलो मेरे साथ।भाई सौरभ को बाइक पर बैठा लिया और चले गये। जब घर आई तो मम्मी को सारी बाते बतायी । इस घटना से पूरे परिवार मे कोहराम मच गया। पिता संतोष रजक ने बताया कि किसी से दुश्मनी नही है। घटना की सूचना मिलतेही एसएसपी मनुमहाराज , सिटी एस पूर्वी विशाल शर्मा ,एएसपी सदर  सुंशात सरोज, फुलवारी शरीफ डीएसपी रामाकांत प्रसाद समेत पुलिस अधिकारी  घटना स्थल पर पहूच कर छान बीन किया। वही घटना के वक्त साथ रही मासूम बटर ने बताया कि …

वही घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि काले स्पेलंडर प्लस बाइक पर सवारों में एक नकाबपोश और एक बैगर नकाबपोश ने हेलमेट पहना थे। दोनो की उम्र बीस से पचीस साल की बतायी जाती है। हथियार नही दिखा।बाइक सवार बाइपास की ओर फरार हो गये।

पुलिस ने जारी किया दो युवको में एक का स्कैच

पुलिस ने बाइक सवार दोनो युवको में एक का स्कैच जारी कर दिया है । पुलिस आस पास इलाके मेंलगे सीसीटीवी कैमरे केफुटेज कोखंगाल रही है।

घर का इकलौता बेटा है सौरभ

           स्टील ग्रिल का ठिकेदार संतोष रजक पांच धूर बने मकान में रहता है।वह  स्टील ग्रिल की ठीकेदारी करके अपना पूरा परिवार चलाता है। सौरभ घर को इकलौता बेटा है। दोनो बहनो में सबसे छोटा था। बडी बेटी  खुशी 12 वर्षीय और छोटी बेटी बाॅबी 8 वर्ष है। बेटे के अगवा हो जाने से मां उषा देवी बेसुध हैं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास और सगे संबधी पहूंच रहे है। कोई भी नये चहेरे को देखती हैतो उषा देवी दौड कर जाती है और पुछती हैकि हमार बाबु को ला दो  बाबु कुछ खाया भी नही होगा।वह भूखा होगा। हम ओकर बिन कैसे जिवे । लोग उनको सत्वाना दे रहे है कि तुम्हारा बाबु आ जायेग। दोनो बहन केवल घर में आने जाने वालो को टुक टुक देख रही थी । कभी मा कोचुप कराती तोकभी आनेवालोंसे पूछती तो सौरभ कब आये गा । पिता केमोबाइल पर रूक रूक कर घंटी बज रही थी । पिता बेसुध होकर पड़े है और कॉल रिसीव कर रहे यह और लगातार किसी को घटना की जानकारी देते है और कभी फफक कर रोने लगते है। मेरा सौरभ को ला दो…

 

Comments are closed.