बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive – पांच बच्चों के शव मिलने से मुजफ्फरपुर में मचा कोहराम

173

मनोज कुमार, ब्यूरो कोर्डिनेटर

पटना Live डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक  सनसनीखेज मामला सामने आया है।इस नृशंस वारदात में मेला घूमने गए पांच बच्‍चे सोमवार को लापता हो गए थे। मंगलवार की शाम उनके शव गड्ढ़े में पड़े मिले। बताया जाता है कि शवों पर जख्‍म के निशान मिले हैं। मृत बच्चों के परिजन हत्‍या की आशंका जता रहे हैं। वहीपुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से इन्‍कार किया है। घटना मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित बैद्यनाथपुर पंचायत के बड़ा खुर्शेदा गांव की है।

                        मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रामपुर असली में महावीरी झंडा देखने निकले पांच बच्चे लापता हो गए। मंगलवार की शाम उनमें से दो बच्चों के शव पानी में उतराते हुए दिखे। फिर शेष तीन बच्चों के शव भी पानी में दिखे।इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों में राज कुमार (14 वर्ष),विक्की कुमार (15 वर्ष), अमित कुमार (सात वर्ष), उदय कुमार (पंद्रह वर्ष), करण कुमार (11वर्ष) शामिल हैं।उनके शव भटहंडी स्थित निर्माणाधीन हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन के बगल में स्थित पानी भरे गड्ढे में मिले।

Comments are closed.