बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive(Byte निराला यादव)डीएफओ हत्याकांड में 5 नक्सली दोषी करार,5 जुलाई को साज़ पर ज़िरह

333

रंजन सिंह, वरीय संवाददाता, रोहतास

पटना Live डेस्क। आखिरकार 15 साल के लंबे इंतज़ार के बाद रोहतास जिले के तत्कालीन डीएफओ संजय सिंह का हत्या के मामले मे बुधवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पांच सदस्यो को दोषी करार दिया। जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रभुनाथ सिंह ने इस मामले में पोटा की धारा 20, भादवि की धारा 302, 323, 148, 149 तथा आर्म्स एक्ट-27 के तहत पांच हार्ड कोर नक्सलियों निराला यादव,रामबचन यादव, नीतीश यादव, सुदामा उरावं और ललन सिंह खरवार को बुधवार को दोषी करार दिया। 5 जुलाई को सजा की बिंदू पर चर्चा की जायेगी।

डीएफओ संजय सिंह का दिनदहाड़े माओवादियों ने अपहरण कर कैमूर के जंगली इलाके में 15 फरवरी, 2002 को गोली मार कर हत्या कर दी थी।बिहार सरकार ने मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंपा था। जांचो प्रान्त हत्या में कुल 23 लोगो को आरोपी बनाया गया था। जिसमे 11 लोग पर ट्रायल चल रहा है। बाकी 12 अभियुक्त आज भी फरार है।

 

Comments are closed.