बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बारिश और वज्रपात को लेकर बिहार के इन जिलों के लिए 48 घंटे का अलर्ट जारी

417

पटना Live डेस्क। बिहार में एक बार फिर से बारिश शुरु हो गई है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटे में बिहार के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। फिलहाल मानसून की ट्रफ रेखा गुजरात के पोरबंदर, सूरज, महाराष्ट्र के जलगांव होते हुए पश्चिम बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रही है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने भी एक साथ कई जिलों के लिए वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। जिन जिलों में और प्रखंडों में अलर्ट है उसमें वैशाली जिला के चेराकलाम, भगवानपुर, लालगंज, गोरौल ,पटेढ़ी बेलसर, मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी, सरैया, पारो, मुसहरी, बोचहा, मीनापुर, मोतीपुर एवं कटरा प्रखण्ड में अलर्ट है।

Monsoon 2020: Bihar most surplus monsoon state, heavy rains this week |  Skymet Weather Services
सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर, बेलसंड एवं बोखरा प्रखण्ड में अलर्ट, पूर्वी चम्पारण जिला के टेटीया, मधुबन, मेहसी, चकिया, पकड़ीदयाल एवं फेनहारा प्रखण्ड ,समस्तीपुर जिला के सदर, मोहनपुर, वारिसनगर, कल्याणपुर, रोसरा एवं विभूतिपुर प्रखण्ड में अलर्ट,बेगूसराय जिला के खुदाबंदपुर, छौड़ाही,चेरिया बरियारपुर , वीरपुर ,दरभंगा जिला के जाले, सिंहवारा , हनुमाननगर प्रखण्ड में अलर्ट,मधुबनी जिला के सभी प्रखण्ड,सारण जिला के मकेर, सोनपुर, दिघवारा, सदर, जलालपुर, मसरक एवं परसा प्रखण्ड में अलर्ट है।

Comments are closed.