बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Big Breaking (एक्सक्लूसिव वीडियो) — पटना में अपराधियों ने 45 लाख लुटे, पूरे इलाका पुलिस ने घेरा

323

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में अपराधियों का दुःसाहस लगातार बढ़ता हो जा रहा है। यदि कड़ी में अभी अभी अपराधियों ने धनरुआ में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है। हथियारबंद अपराधियों ने इलाहबाद बैंक की कैश वन से 45 लाख रुपये लूट लिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने गार्ड को गोली मार कर घटना को अंजाम दिया है।

लूटी गई वैन इलाहबाद बैंक का कैश लेकर धनरुआ के नीमा गांव के एटीएम में पैसे डालने जा रही थी। पूर्व से ही हरबे हथियार से लैश लुटेरों ने  कैश वैन के रुकते ही घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुये  गार्ड को गोली मारी और फिर  अपराधियों ने 45 लाख रुपये लूट लिए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी मनु महाराज मौके पर रवाना हो गए हैं।घटना स्थल पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वही वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई है।

Comments are closed.