बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग(Exclusive) पटना में गेसिंग का धंधा करने वाले 4 गिरफ्तार, नकद कूपन समेत मोबाइल बरामद

232

बृज भूषण कुमार, संवाददाता, पटना सिटी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गेसिंग चलाने वाले और शराब पीने पिलाने वाले लोगो की धर पकड़ तेज कर दी गई है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के खाजेकला घाट पर स्थित कार पार्किंग में चल रहे गेसिंग सेंटर पर छापेमारी कर चार लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस की दबिश में गिरफ्तार  आरोपी प्रदीप ,सुभाष ,राहुल और दीपक के पास से गेसिंग कूपन ,मोबाइल फोन और लगभग दो हजार रूपये भी बरामद किये गए है। पुलिस की माने तो गेसिंग सेंटर चलाने वाले लोग भोले -भाले लोगो को रूपये दोगुना करने का प्रलोभन देकर गेसिंग सेंटर पर पैसे एठने का काम किया जा रहा था।

Comments are closed.