बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मधुबनी में हुई कैश वैन से 39 लाख की लूट, गोली से घायल गार्ड की मौत

439

पटना Live डेस्क। बिहार में लाख चेताने के बाद भी अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा है। अपराधियों ने मधुबनी में आज शुक्रवार को एक्सिस बैंक के सामने कैश वैन से दिनदहाड़े 39 लाख रुपये लूट लिये। इस दौरान अपराधियों ने गार्ड पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गार्ड की मौत हो गई है। खास बात कि महज मिनट भर में अपराधियों ने कैश वैन से 39 लाख रुपये लूट लिये। ये पैसे एलआइसी के थे।
मिल रही जानकारी के अनुसार, एलआइसी के रुपये लेकर कैश वैन एक्सिस बैंक के पास आया था। वैन से कैश लेकर स्टाफ बैंक के अंदर जाने ही वाला था कि तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर वैन से 39 लाख रुपये लूट लिये। फायरिंग में कैश वैन के गार्ड की मौत हो गई। घटना दोपहर करीब एक बजे के आसपास हुई है। पहले तो एक करोड़ से अधिक राशि के लूटे जाने की बात आई। बाद में जांच में पता चला कि अपराधियों के हाथ 39 लाख रुपये लगे हैं।
बताया जाता है कि एलआइसी का कैश लेकर पीले कलर का कैश वैन एक्सिस बैंक के सामने रुका। वैन के रुकते ही पहले से वहां घात लगाकर खड़े अपराधियों में से एक ने गार्ड को गोली मारी और रुपये से भरे काले रंग के बैग को लूटने के बाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ भागने लगा। थाना चौक की ओर भागने के क्रम में रुपये लेकर भाग रहा अपराधी एक बार नीचे भी गिरा, लेकिन तुरंत उठकर अपने साथियों के साथ भाग निकला।

Comments are closed.