बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News — बिहार पुलिस मुख्यालय ने ली हाज़िरी तो 30 जिलों के SP मिले गायब, पुलिस #लाइनडे यानी मंगलवार को पुलिस लाइन में अनिवार्य रूप रहने के आदेश अधिकांशतः ने किया उल्लघन

297

पटना Live डेस्क। 2 नवम्बर 2018 को राजधानी पटना में अपनी महिला साथी की मौत के बाद आक्रोशित पुलिसवालों ने नवीन आरक्षी केंद्र यानी पुलिस लाइन में किसी को नहीं बक्शा। सार्जेंट और डीएसपी की पिटाई के बाद पुलिस लाइन के आसपास के हालात ऐसे रहे कि पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस सिपाही विद्रोह की गूंज ने पुलिस मुख्यालय समेत सरकार को सकते में डाल दिया। इस विद्रोह की घटना में पुलिस लाइन में हुये दंगा के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने कई गाइड लाइंस जारी किए। जारी किए गए गाइड लाइन के अनुसार प्रति मंगलवार को जिलों के पुलिस कप्तान को पुलिस लाइन में अनिवार्य रूप से रहना हैं। लेकिन जब मंगलवार (15 जनवरी 2019) को पुलिस मुख्यालय ने सूबे के तमाम जिलों में तैनात एसपी/एसएसपी की पुलिस लाइन में मौजूदगी की जांच की तो परिणाम होश फाख्ता करने वाले रहे। तकरीबन अधिकांश गायब मिले। उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस में कुल 43 पुलिस डिस्ट्रिक्ट हैं। जिनमें से 39 सिविल पुलिस जिले है। जबकि 4 रेलवे पुलिस डिस्ट्रिक्ट हैं। इस बाबत जब मुख्यालय दरयाफ़्त किया तो पुलिस लाइन नही पहुचे 30 जिलों के पुलिस कप्तानों ने बताया कि दरअसल वो लॉ एंड ऑर्डर में लगे थे, इसलिए दोपहर बाद लाइन पहुच पाए।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी गाइड लाइन और पुलिस मैनुअल के अनुसार जिले के पुलिस लाइन के तमाम क्रियाकलापों के कर्ताधर्ता जिले के एसएसपी और एसपी होते हैं। पुलिस लाइन में सबकुछ ठीक-ठाक हो इसकी पुरी निगरानी के लिए मंगलवार को #पुलिस #लाइन #डे घोषित किया गया है। मंगलवार को जिलों के एसएसपी एवं एसपी निर्धारित समय 10 बजे से शाम 5 बजे तक पुलिस लाइन में रहना हैं और सभी कार्यों की समीक्षा करनी हैं । ट्रेनिंग और परेड तो अनिवार्य हैं ही।                                       दरअसल, 2 नवम्बर 2018 को पटना पुलिस लाइन में बगावत के बाद यह मामला उजागर हुआ था की जिले के पुलिस लाइन की स्थिति काफी दयनीय हैं। पटना रेंज के आईजी नैयर हसनैन खा के जांच रिपोर्ट बाद पुलिस मुख्यालय ने कठोर कदम उठाया था और कई दिशा -निर्देश जारी किया था।

सुत्रों की मानें तो #लाइन डे (मंगलवार)को पुलिस मुख्यालय के एडीजी स्तर के एक अधिकारी ने सभी जिलों के तमाम एसएसपी एवं एसपी का लाइन में होने की हाजिरी लिया तो यह सच्चाई सामने आई कि 43 पुलिस (39 सिविल पुलिस और 4 रेल पुलिस जिला) जिलों में से करीब 30 जिलों के एसएसपी /एसपी गायब मिले। इस कोताही लिए संबंधित एसएसपी /एसपी को पुलिस मुख्यालय द्वारा पत्र लिखा जा रहा हैं। अब इस खुलासे के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा हर हाल में पुलिस लाइन डे के दिन जिलों में तैनात पुलिस कप्तानों को पुलिस लाइन में उपस्थित रहने को ताकीद किया गया है।

Comments are closed.