बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BREAKING Exclusive ( वीडियो) फतुहा में मिले तीनो सिरों का ANP ने खोला राज़, मेडिकल स्टूडेंट्स के प्रशिक्षण जुड़ा है पूरा मामला

211

बृजभूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटना सिटी

पटना Live डेस्क। पटना जिले के फतुहा थाना अंतर्गत
बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा थाना के निसीबुचक गांव के पास सड़क से दक्षिण तरफ तीन मानव सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मिला सिरों में दो पुरूष और एक महिला का है। तीनों का धड़ गायब था। लेकिन एक अजीब बात पुलिस द्वारा नोटिस की गई की तीनो सिरों में एक पर ANP खुरच कर अंकित था। पूरा मामला जानने ख़ातिर क्लिक कर पढ़े

Big Breaking -(वीडियो) पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में एक महिला समेत कुल 3 लोगो का सिर मिलने से मचा कोहराम, युवक के गाल पर लिखा है ANP, धड़ का अबतक नही चला है पता

मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना के ग्रामीण एसपी ने भी मामले के बाबत जानकारी प्राप्त कर मिले सिरों को पोस्टमार्टम ख़ातिर भिजवा दिया। लेकिन मिले सिरों पर उकेरे गए अल्फाबेट्स ANP के बाबत पुलिस अभी कयास लगाने की कवायद में जुटी ही थी। उधर, पटना के NMC भूतनाथ में पोस्टमार्टम विभाग आने के बात जब पटना Live संवाददाता ने उपस्थित डॉक्टरों से जानना चाहा तो एक बात उन्होंने  बताया को मिले सिरों से किसी प्रकार की बदबू नही आ रही थी। ये एक हैरान कर देने वाली बात थी। ये तभी संभव है जब ये किसी केमिकल या लेप के आवरण में रखा गया हो।

दरअसल, पोस्टमार्टम विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि मानव सिरों से एक विशेष तरह की केमिकल की भी महक आ रही थी। ये बदबू फोर्मलीन () के मानिंद लग रही थी। यानी अब मामला कुछ कुछ समझ मे आने लगा था।

दरअसल, मेडिकल छात्रों को जो दान किये शव या फिर लावारिस लाश (कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद) दिए जाते है उन्हें मेडिकल कॉलेज में शार्ट में ANP (Anatomy and Physiology) टैग के साथ दिया जाता है। वही शवो को प्रिजर्व करने ख़ातिर उन्हें फॉर्मलीन में डुबोकर रखा जाता है।

 

Comments are closed.