पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में शराब माफिया और पटना पुलिस के बीच शराब को लेकर एक बेहद शातिराना जंग छिड़ी हुई है। जंग क्योकि शराब माफिया मोटे मुनाफे के इस धंधे को छोड़ने को तैयार नही है वही एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पटना पुलिस शराब के खिलाफ अपनी मुहिम को आखिरी दम तक सफल होने की कवायद में जुटी है।इसी कड़ी में जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में बिती रात बेहद सुनियोजित और चालाकी भरे तरीके से शराब की तस्करी की कोशिश की जा रही थी, लेकिन थानाध्यक्ष ने शराब माफिया कर इस शातिराना खेल को बेपर्दा करते हुए पशुओं के चारा में छुपाकर कर रखी गई शराब की बड़ी खेप बरामद कर ली।
त्योहारों का मौसम आने को है, इस अवसर को भुनाने की कवायद में पूर्ण शराबबन्दी को धता बताकर मोटे मुनाफे ख़ातिर शराब के व्यपारियो ने
थाना क्षेत्र शराब स्टॉक करने की कवायद शुरू की ही थी कि इसकी खबर थानाध्यक्ष को अपने सूत्रों से मिली फिर क्या था अपने वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए त्वरित उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर थानाअध्यक्ष ने में बीती रात दुल्हिनबाजार थानांतर्गत रिखईटोला के बंद घर मे पशु चारा मे छुपाकर रखे 27 कार्टन राॅयल स्टेग (750ml) शराब बरामद कर लिया। साथ ही शराब स्टॉक के पीछे के शांतिर को तलाशने के बाबत अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments are closed.