बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BIG NEWS – पटना जिले के बिक्रम में बनेगा 131 सीआरपीएफ बटालियन मुख्यालय ,सौंपा गईं 22 एकड़ जमीन

541

पटना Live डेस्क। बिहार की राजधानी पटना के विकास में एक और अध्याय जुड़ गया हैं।CRPF,131 बटालियन का मुख्यालय जिले के बिक्रम में बनाया जाएगा। सरकार की ओर से अंचलाधिकारी बिक्रम और गिन्नी लाल प्रसाद ने सीआरपीएफ के प्रतिनिधि सब इंस्पेक्टर शिव जी सिंह को अधिगृत भूमि 22 एकड़ जमीन सौंपा                                                  पटना जिले के बिक्रम के निवासियों विशेषकर किसानों एवं युवाओं में खुशी का लहर है। जब से यह सुनें थे की सीआरपीएफ का मुख्यालय बनने वाला हैं। बीच में कुछ अड़चने आयीं थीं और अधिग्रहण कार्य धीमी हो गया था। बिक्रम के सीओ गिन्नी लाल प्रसाद ने पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले सीआरपीएफ मुख्यालय के जमीन के लिए अग्रतर कार्रवाई शुरू किया । सोमवार को सीओ गिन्नी लाल प्रसाद ने सीआरपीएफ के आएं प्रतिनिधि सब इंस्पेक्टर शिव जी सिंह को अधिगृत भूमि 22 एकड़ सौंप दिया।                सीओ के अनुसार 131 ,सीआरपीएफ बटालियन का मुख्यालय बिक्रम अंचल के पकरंधा मौजा में होगा । जानकारी हो की बगल में ही बीएसएफ का यूनिट मुख्यालय पतुत में बनेगा। इसके लिए भी 100 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया हैं। सीआरपीएफ से आएं प्रतिनिधि सब इंस्पेक्टर शिव जी सिंह ने बताया की 131 सीआरपीएफ ,बटालियन मुख्यालय में 250 -300 जवान एवं अधिकारी, स्थायी रूप से रहने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही मुख्यालय में अस्पताल ,कैंटिन, खेल का मैदान ,एमटीएम, जवानों के लिए बैरक, बहुमंजिला आवासीय भवन,गेस्ट हाउस ,अधिकारी एवं जवानों के लिए मेस आदी सुविधाओं की व्यवस्था होगी ।

Comments are closed.