बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग(Exclusive वीडियो )पटना पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी, 10 गिरफ्तार

209

बृज भूषण कुमार,ब्यूरो प्रमुख,पटनासिटी

पटना Live डेस्क।अपराध नियंत्रण को लेकर पटना पुलिस पूरी तरह सजग है और इसको लेकर शहर में पुलिस गेसिंग सेंटर और जुए के अड्डे पर छापेमारी कर जुआरियो की धर पकड़ में जुट गई है। इसी क्रम में पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला और पीरदमरिया इलाके से पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर जुए के अड्डे पर छापेमारी कर हजारो रूपये नकद ,तास की गड्डी और आधा दर्जन मोबाइल के साथ 10 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। वही अड्डे से कई जुआरी भागने में भी सफल रहे। बताया जाता है की पुलिस को इलाके में जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर पुलिस नगला और पीरदमरिया इलाके में छापेमारी की ,जहाँ अड्डे से रंगे 10 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस फरार जुआरियो की तलाश में जुट गई है और पकडे गए सभी जुआरियो को जेल भेज दिया है।

Comments are closed.