बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

99.6 % अंक के साथ रक्षा गोपाल ने किया टॉप, सीबीएससी 12वें के परिणाम घोषित

161

पटना Live डेस्क। देश भर  सीबीएसई ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। एमिटी इंटरनैशनल स्कूल, नोएडा की रक्षा गोपाल ने 99.6 फीसदी अंकों के साथ सीबीएसई टॉप किया है।

दूसरे नंबर पर 99.4 फीसदी नंबरों के साथ भूमि सावंत और तीसरे नंबर पर आदित्य नैना हैं, जिनको 99.2 फीसदी नंबर आए हैं।भूमि सावंत और आदित्य जैन, दोनों चंडीगढ़ के हैं। छात्र अपने रिजल्ट इन तीन वेबसाइटों पर देख सकते है:
www.cbse.nic.in
cbseresults.nic.in
results.nic.in

बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने संबंधी अपनी मॉडरेशन पॉलिसी को लागू करते हुए इस साल रिजल्ट घोषित किया है। इस साल पूरे देश के 10,678 से ज्यादा स्कूल जो सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं, के 10,98,891 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए।इनमें 6,38,865 लड़के और 4,60,026 लड़कियां हैं। इस साल 9 मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 10,98,891 छात्र बैठे थे। सीबीएसई के दिल्ली रीजन में सबसे ज्यादा 2,58,321 छात्र थे। इसके बाद पंचकुला और अजमेर का नंबर था। इस साल 2 हजार 497 ऐसे छात्रों ने भी परीक्षा दी थी जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं।

Comments are closed.