बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

विशाल सिक्का ने इन्फोसिस के सीईओ और एमडी पद से दिया इस्तीफा,गिरे कंपनी के शेयरों के दाम

132

पटना Live डेस्क. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इन्फोसिस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल सिक्का ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है. इन्फोसिस ने एक बयान में बताया कि निदेशक मंडल, यानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने विशाल सिक्का के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से मंज़ूर कर लिया है. कंपनी का कहना है कि विशाल सिक्का नए स्थायी मैनेजिंग डायरेक्टर तथा सीईओ के पदभार ग्रहण करने तक इन्फोसिस के एक्ज़ीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन पद पर बने रहेंगे. यह नियुक्ति 31 मार्च, 2018 से पहले कर दी जाएगी. कंपनी ने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यूपी प्रवीण राव को अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर तथा सीईओ नियुक्त किया है. ख़बर सार्वजनिक होते ही कंपनी के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया, और उनकी कीमतें सात फीसदी तक गिर गईं. सिक्का ने अपने इस्तीफे में कहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद, झूठे साबित हुए हैं. लगातार उनके काम में रुकावट डाली गई. उन्होंने आगे कहा कि बढ़ते तनाव के बीच उन्होंनें 100 घंटे से ज्यादा बिताए हैं. विशाल सिक्का ने कहा कि उन्होंनें शेयरधारकों के हित में इस्तीफा दिया है. इस्तीफे के पहले से वे बोर्ड के संपर्क में थे.

विशाल सिक्का ने ये भी कहा कि इंफोसिस की ताकत पर उनका भरोसा अब भी कायम है. कामकाज में लगातार आ रही रुकावट की वजह से इस्तीफा दिया है. पिछली कुछ तिमाही में काम में दखलंदाजी बढ़ने और उन पर पर हो रही बयानबाजी से कामकाज में दिक्कत आ रही थी.

 

 

Comments are closed.