बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

(वायरल वीडियो) सिवान सांसद ओमप्रकाश यादव के खिलाफ वायरल हुआ वीडियो,कंपनी बनाकर सोलर लाइट लगवाने के नाम पर करोड़ो के घोटाले का लग रहा आरोप, दावा आरटीआई से हुआ खुलासा

862

पटना Live डेस्क। सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के सिवान से भाजपा के एमपी ओमप्रकाश यादव के तथाकथित घपले का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।यह वीडियो 7 मिनट13 सेकंड से अधिक का है।वीडियो में दावे के साथ बताया जा रहा है कि पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में उनकी सोलर कंपनी है। उसी कंपनी से उनके क्षेत्रों में सोलर की सप्लाई की जा रही है। यही सोलर उनके सांसद मद से लगाये जा रहे हैं। साथ ही तमाम दस्तावेज जो वीडियो में बातौर सुबूत पेश किए गए उनके बबात यह भी कहा जा रहा है कि ये तमाम सूचनाए (आरटीआई) सूचना के अधिकार से मांगने के बाद यह तमाम सच और खुलासा हो रहा है।
इस बाबत जब भाजपा सांसद से सवाल किया गया तो भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि – “वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है,वह एक गहरी साजिश का नतीजा है। इस प्रयास के तहत कुछ लोगों द्वारा उनके खिलाफ किया गया है। ऐसी उनकी कोई भी कंपनी नहीं है। सांसद ने यहा तक कहा कि अगर कोई सोलर कंपनी को उनकी या तो उनके किसी संबंधी की कंपनी सिद्ध कर दे,तो मैं उसी दिन सियासत से संन्यास ले लेंगे।                   वहीं,दूसरी तरफ सिवान के डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे जिले में टीम गठित कर जिले के सभी एमलए,एमएलसी व सांसद के मद से लगायी गयी सोलर लाइटों की जांच करायी गयी है। कुछ जगहो पर सोलर में खराबी मिली है। जिसे ठीक कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है। साथ ही उनका स्पष्ट कहना है कि अभी तक सांसद ओमप्रकाश से जुड़े मामले में किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है।उल्लेखनीय है कि,जब भी किसी जनप्रतिनिधि के फण्ड से क्षेत्र में  सोलर लाइट की व्यवस्था करते हुए लगाइ जाती है। तो उसका न केवल फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाता है बल्कि उसकी हर पहलू से जांच परख की जाती है।  वही वायरल दावे को वीडियो में तब्दील कर इसे लागतार आमलोगों के बीच पहुचाते हुए ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की जा रही है। पटना Live इस के बाबत न कोई दावा कर रहा न इसकी सत्यता को सुनिश्चित कर रहा है। बस इस वायरल वीडियो को अपने दर्शकों और पाठको तक पहुचा रहे है  वायरल वीडियो जो उनके जिले उनके सूबे उनके देश से सबंधित है। देखिये और स्वयं के विवेक से तय करे क्या सही क्या गलत है?

 

Comments are closed.