बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को मिले चार श्रेणियों में पुरस्कार

227

शक़ील अहमद/ पश्चमी चंपारण

पटना Live डेस्क. बेतिया स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का चयन आरबीएस ‘अर्थ हीरोज’ के साथ-साथ अन्य चार श्रेणी के पुरस्कारों के लिए हुआ है. यह पुरस्कार रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की तरफ से 25 और 26 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया जाएगा. पुरस्कार की घोषणा के बाद वाल्मीकी टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के सभी कर्मी काफी उत्साहित हैं.

बता दें कि वीटीआर राज्य का एकमात्र टाईगर रिजर्व है. इस संबंध में वन प्रमण्डल दो के डीएफओ अमित कुमार ने बताया कि आरबीएस की ज्यूरी ने वन्य जीवों के संरक्षण के प्रयासों, विषम परिस्थितियों में भी प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए बेहतर कार्य, ग्रासलैंड निर्माण, जीपीएस से सुरक्षा गश्ती, प्राकृतिक आवास और संरक्षण के कारण वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में शाकाहारी व मांसाहारी जानवरों की संख्या में भारी वृद्धि के आधार पर वीटीआर का मूल्यांकन कर चार श्रेणियों में पुरस्कारों की घोषणा की है.

Comments are closed.